menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

baatcheet:

" सचिन सक्सेना " मध्य भारत कायस्थ परिषद
9425092691

कैसी रही आपकी जयपुर की मीटिंग ! लम्बे समय से राष्ट्रिय कायस्थ महापरिषद की कोई गतिविधि नही हो रही है! अनुपम जी वर्मा जी से भी कोई सन्देश प्राप्त  हुए लंबा समय हुआ है कृपया संपर्क में रखिये तथा मेरे लिए कुछ हो तो अवश्य बताये !
मेरा ऐसा मानना है की शायद या तो कार्य नही हो रहा है या कार्यों के प्रचार में हम पिछड़ रहे है ! हम प्रचार प्रसार के लिए हाईटेक तरीके अपना सकते है और अपनी वेबसाइड भी बना सकते हैं और पुरे देश में प्रचारित कर सकते हैं ! इससे सम्पर्क और नाम दोनों ही बढेगा ! 
हम लोग मोबाइल वेब डाइरेक्टरी भी बना सकते हैं जिसमे पुरे भारत के कायस्थ बन्धुओं के नम्बर पोस्ट कर सकते हैं !
वेब साइड पर अपने पहले हो चुके कार्य तथा भविष्य के कार्य और योजनाये भी डाल सकते हैं ! साथ ही RKM का फेसबुक पेज भी बना कर संचालित कर सकते हैं !

On 1 Jan 2015 23:04, "Arbind Sinha" <arbind.sinha@yahoo.com>

2 टिप्‍पणियां:

Divya Narmada ने कहा…

प्रिय सचिन जी.
नमस्कार |

जयपुर की मीटिंग बहुर अच्छी रही | दिनेश माथुर एवं अरुण माथुर की व्यवस्था जरुरत से ज्यादा अच्छी थी | राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद की पूरी गतिविधि हो रही है, अभी हाल में डॉ० यू.सी.श्रीवास्तव,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के द्वारा सामूहिक विवाह 7 जोड़ों की,की गई जिसमे कानपुर के हजारों लोगों की उपस्तिथि हुई और कई लाख रूपये खर्च हुए | कार्य बहुत हो रहे हैं, हाँ आपकी एक बात सही है की प्रचार-प्रसार जितना होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है |मोबाईल-संपर्क सूत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हा गई है | बंगलौर से लगभग 600-700 लोगों के संपर्क सूत्र एवं पता प्राप्त हो चुका है एवं देश के बाकि जगहों से निकट भविष्य में प्राप्त हो जाने की संभावना है |कम्पोजिंग का काम शुरू हो चुका है जैसे-जैसे पता-सम्पर्क सूत्र प्राप्त हो रहें हैं जुड़ता चला जा रहा है | काम कठिन है यह आपभी मानते होंगे थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन होगा जरुर |आपसे अनुरोध है कि अगर मेरी ओर से कोई कॉल नहीं किया जाता है तो आप कम से कम मिस्ड कॉल दे दें मैं कॉल कर लूँगा | हमलोग दोनों मोटर साईकिल के दो पहिये हैं दोनों में अगर अनुपात में हवा नहीं रहे तो मोटर साईकिल चलाना मुश्किल हो जायगा |जो भी योजना आपके दिमाग में आती हो वह बताने का कष्ट करेंगे | समय-समय पर अपना अनुभव देते रहिए ताकि आपकी अपनी महापरिषद में चार-चाँद लग जाए |
नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ | अरबिन्द कुमार सिन्हा,पटना |
"Arbind Sinha"

Divya Narmada ने कहा…

प्रिय सचिन जी!
वन्दे भारत-भारती।
सन्दर्भ: आपका सन्देश, श्री अरबिंद सिन्हा, प्रशासनिक सचिव का उत्तर।
विषयान्तर्गत सन्दर्भ में राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के ब्लॉग का लिंक http://kayasthamahaparishad.blogspot.in/2014/12/smriti-geet_30.html है.
फेसबुक पेज का लिंक https://www.facebook.com/groups/1482061668697045/?fref=ts या https://www.facebook.com/groups/713756695348916/ है.
आप इन पर पधारें तथा इन्हें अधिक उपयोगी बनाने में सहायक हों.
मध्य भारत कायस्थ परिषद महापरिषद से सम्बद्ध होगी, न हो तो करा लें. अपने प्रभाव तथा परिचय क्षेत्र की गतिविधियाँ भेजते रहें. आयोजनों में महापरिषद पदाधिकारियों को आमंत्रित करें। ब्लॉग पर पदाधिकारी, प्रतिभा, व्यक्तित्व, महापुरुष, तीर्थ स्थान, मंदिर, धर्मशाला आदि की जानकारी के स्तम्भ तभी उपयोगी होंगे जब इनमें जानकारी आप सबके माध्यम से मिले.
सभी को नमन.
जय चित्रगुप्तजी! जय हिन्द!!
शुभाकांक्षी
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
समन्वयम २०४ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१
९४२५१ ८३२४४, salil.sanjiv@gmail.com